ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की बैठक, 51.51 करोड़ का बजट आवंटित

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने मंगलवार को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में जिला योजना की बैठक (District planning meeting in Haldwani) ली. बैठक में जिले के सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में जिले के विकास कार्यों से जुड़ी कई योजनाओं पर स्वीकृति बनी और उनके लिए बजट भी जारी किया गया.

Cabinet Minister Rekha Arya
हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 8:58 PM IST

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) इन दिनों नैनीताल जिले के दौर पर हैं. सोमवार को उन्होंने जहां हल्द्वानी के गौलापार स्थित मिनी स्टेडियम का जायला लिया था तो वहीं मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक (District planning meeting in Haldwani) की. इस बैठक में नैनीताल, रामनगर, लालकुआं और हल्द्वानी के विधायक मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक में जिले के विकास कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख का बजट आवंटित किया गया.

इस दौरान विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 51 करोड़ 51 लाख की जिला योजना स्वीकृत की गई है, जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठकों में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं.

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की बैठक
पढ़ें- काशीपुर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सरकार और अपने विभाग की गिनाई उपलब्धियां

जिला समिति की बैठक लेने से पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium Haldwani) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द स्टेडियम की समस्त औपचारिकताएं पूरी कर खेल विभाग को ओवर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम अपने अधीन लेने को कहा.

साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि कोविड-19 के दौर में यह पूरा स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग ने अधिकृत किया था. अभी भी बहुत सारा सामान स्वास्थ्य विभाग का स्टेडियम में रखा हुआ है. उन्होंने राज्य स्वास्थ्य सचिव से वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग के सामान को निस्तारित करने का कहा है. जिसके पश्चात इस स्टेडियम को निर्माणदाई संस्था द्वारा खेल विभाग को हैंड ओवर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द इसमें खेल होते हुए दिखाई देंगे.
पढ़ें- जिला विकास योजना की बैठक में हिस्सा लेने रामनगर पहुंची रेखा आर्य, बोलीं- धनगढ़ी नाले को करेंगे ठीक

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) इन दिनों नैनीताल जिले के दौर पर हैं. सोमवार को उन्होंने जहां हल्द्वानी के गौलापार स्थित मिनी स्टेडियम का जायला लिया था तो वहीं मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक (District planning meeting in Haldwani) की. इस बैठक में नैनीताल, रामनगर, लालकुआं और हल्द्वानी के विधायक मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक में जिले के विकास कार्यों को लेकर 51 करोड़ 51 लाख का बजट आवंटित किया गया.

इस दौरान विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 51 करोड़ 51 लाख की जिला योजना स्वीकृत की गई है, जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठकों में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं.

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की बैठक
पढ़ें- काशीपुर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सरकार और अपने विभाग की गिनाई उपलब्धियां

जिला समिति की बैठक लेने से पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium Haldwani) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द स्टेडियम की समस्त औपचारिकताएं पूरी कर खेल विभाग को ओवर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम अपने अधीन लेने को कहा.

साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि कोविड-19 के दौर में यह पूरा स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग ने अधिकृत किया था. अभी भी बहुत सारा सामान स्वास्थ्य विभाग का स्टेडियम में रखा हुआ है. उन्होंने राज्य स्वास्थ्य सचिव से वार्ता कर स्वास्थ्य विभाग के सामान को निस्तारित करने का कहा है. जिसके पश्चात इस स्टेडियम को निर्माणदाई संस्था द्वारा खेल विभाग को हैंड ओवर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द इसमें खेल होते हुए दिखाई देंगे.
पढ़ें- जिला विकास योजना की बैठक में हिस्सा लेने रामनगर पहुंची रेखा आर्य, बोलीं- धनगढ़ी नाले को करेंगे ठीक

Last Updated : Aug 2, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.