हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉश इलाके से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने देर रात विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने विद्युत विभाग पर मोटी रकम लेकर मिलीभगत कर बिजली लाइन को शिफ्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी पहुंचे. जहां देर रात 11:30 बजे तक विद्युत विभाग कार्यालय में हंगामा होता रहा. सूचना पाकर मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जहां मंत्री बंशीधर भगत के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया.
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली लाइन ठीक करने के बजाए दूसरे क्षेत्र की लाइन को उनके क्षेत्र में शिफ्ट कर रहे हैं. जिसके चलते उनके क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था खराब हो गई है. विद्युत विभाग के कुछ लोगों से मिलीभगत कर पॉश इलाके की लाइनों को ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों की विद्युत व्यवस्था खराब हो चुकी है.
पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराध रोकने में मिलेगी मदद, Google ने तैयार किया LERS पोर्टल
मंत्री बंशीधर भगत ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर रात 11:30 बजे तक बैठे रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों के खिलाफ मंत्री बंशीधर भगत के धरने पर बैठना कहीं न कहीं अधिकारियों और सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.