रामनगर: आज रामनगर में विश्व वानिकी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दो ऐसे बयान दिये जिनसे फिर विवाद खड़ा हो गया है. सीएम तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान को लेकर जब कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से हमने सवाल किया गया तो वे इससे बचते नजर आये. सवाल के जवाब में बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. साथ ही बंशीधर भगत ने कहा कि सीएम ने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया है.
बता दें कि आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दो बच्चे और 20 बच्चे की तुलना में कम राशन मिला. जिसके कारण वे 20 बच्चे वालों से जल रहे थे, मगर इसमें गलती 2 बच्चे वालों की है. मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके,उन्होंने कहा कि यह तो आप लोगों को सोचना चाहिए था कि जब दो बच्चे पैदा करें तो उनके पास भी मौका था वह 20 बच्चे पैदा कर सकते थे, यह उनकी कमी. अब जलने से क्या होगा.
पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
वहीं, उनके इस बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से सवाल-जवाब किया गया. जिसमें पहले तो वे काफी देर तक चुप्पी साधे रहे. उसके बाद बंशीधर भगत ने कहा किसने कहा कि इस बारे में मुझे तो जानकारी नहीं है. इसका जवाब मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं.
पढ़ें- आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे CM, कई कार्यों का करेंगे लोकार्पण
वहीं, भारत की गुलामी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वहां मौजूद और मुख्यमंत्री को सुनने वाले विधायक दीवान सिंह बिष्ट मेरे बगल में बैठे हैं, इन्होंने भी नहीं सुना जो आप लोग कह रहे हैं. वे इस वाले बयान प सीधे तौर से सीएम साबह के बयान का बचाव करते नजर आये.