ETV Bharat / state

बंशीधर भगत का कांग्रेस पर आरोप, बोले- परिवर्तन यात्रा में आए थे भाड़े के लोग - कांग्रेस की रैली में किराए के लोग

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. भगत ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाड़े के लोग आए थे. भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाने आए थे.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 4:01 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी के तमाम बड़े नेता जमीन पर जाकर कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर रहे हैं और चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के न्याय पंचायत बैलपड़ाव में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की.

एक तरह जहां कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी के लिए मेहनत कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल बीजेपी दोबारा से सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. यही कारण है कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता इन दिनों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए दिख रहे हैं.

बंशीधर भगत का कांग्रेस पर आरोप

पढ़ें- CM धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- जल्द होगा प्रभावित परिवारों का विस्थापन

शनिवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने न्याय पंचायत बैलपड़ाव के अंतर्गत सेमलचोड़ में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में अपनी कमर कसने को कहा है.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाए. तभी विधानसभा सीट मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर भी निशाना साधा. कांग्रेस ने हाल ही में उधमसिंह नगर जिले की सभी विधानसभा सीट में परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को 400 से 500 रुपए दिए गए थे. कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में सभी लोग बाहर से आए थे.

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी के तमाम बड़े नेता जमीन पर जाकर कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर रहे हैं और चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के न्याय पंचायत बैलपड़ाव में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक की.

एक तरह जहां कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी के लिए मेहनत कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल बीजेपी दोबारा से सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. यही कारण है कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता इन दिनों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए दिख रहे हैं.

बंशीधर भगत का कांग्रेस पर आरोप

पढ़ें- CM धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- जल्द होगा प्रभावित परिवारों का विस्थापन

शनिवार को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने न्याय पंचायत बैलपड़ाव के अंतर्गत सेमलचोड़ में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में अपनी कमर कसने को कहा है.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाए. तभी विधानसभा सीट मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर भी निशाना साधा. कांग्रेस ने हाल ही में उधमसिंह नगर जिले की सभी विधानसभा सीट में परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को 400 से 500 रुपए दिए गए थे. कांग्रेस परिवर्तन यात्रा में सभी लोग बाहर से आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.