हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने लालकुआं से दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू कर दी है. लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं स्टेशन चौराहे से रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी गई है.
लालकुआं से दिल्ली जाने के लिए मात्र ट्रेन के सहारे या हल्द्वानी बस अड्डे से लोगों को बस पकड़नी पड़ती थी. लोगों की वर्षों पुराने मांग पर परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम ने लालकुआं से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की है.
सोमवार को विधायक नवीन दुम्का ने स्टेशन चौराहा लालकुआं से दिल्ली के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है कि बस रोजाना सुबह 8 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन से चलेगी जो शाम चार बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, बस रात आठ बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह चार बजे लालकुआं पहुंचेगी. बस के संचालन से लालकुआं, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला के यात्रियों को फायदा होगा. बस को दिल्ली रवाना करने से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया था.
पढ़ें: कांग्रेस सेवा दल को एक्टिव कर रहे कार्यकर्ता, बैठकों का दौर जारी
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि लालकुआं वासियों की वर्षों पुरानी रोडवेज बस संचालन की मांग पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि लालकुआं में रोडवेज बस अड्डे की स्थापना जल्द कराई जाएगी और यहां से अन्य जगहों के लिए भी बस सेवा शुरू हो सकेगी.