हल्द्वानी : सरकारी स्कूलों की आधुनिकरण और कोविड-19 से बचाव के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने नैनीताल जिले के शिक्षा विभाग को 2 करोड़ 52 लाख 50 हजार का बजट जारी किया हैं. बजट के माध्यम से सरकारी स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के अलावा स्कूलों को आधुनिकीकरण और स्मार्ट कक्षाएं बनाए जाएंगे. इस बजट से शिक्षा विभाग स्कूल खोलने से पहले कोविड-19 के बचाव और स्कूलों की दशा और दिशा को सुधरेगा.
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा अभी स्कूलों को खोले जाने के लिए कर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन शिक्षा विभाग स्कूलों की खुले से पहले स्कूलों को आधुनिकरण और स्मार्ट कक्षाएं बनाए जाने को लेकर तैयारियां कर रहा है. जिसके माध्यम से साउंड डिवाइस, एलईडी टीवी और इंटरनेट सिस्टम के माध्यम से कक्षाओं को संचालित किया जाएगा, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. यही नहीं कोविड-19 से बचाव के लिए भी शिक्षा विभाग तैयारियां में जुटा हुआ है . अगर सरकार स्कूलों को खोलें के निर्देश जारी करती है तो कोविड-19 से बचाओ के लिए सैनिटाइजर मास्क के अलावा छिड़काव के लिए कीटाणु नाशक दवाइयों की व्यवस्था कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत, कुमाऊं मंडल में 3 गंवा चुके हैं जान
मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यही नहीं स्कूलों की रंगाई पुताई कक्षाओं में वाइट बोर्ड के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिला योजना के माध्यम से काम होना है, जिसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति हुई है.