हल्द्वानी: बसपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केक काटकर पार्टी सुप्रीमो मायावती का 64वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि मायावती का गरीब और दलितों के लिए बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में आज भी उनके द्वारा द्वारा चलायी गई कल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठा रहे हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें मायावती द्वारा गरीबों के लिए चलाए गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज भी मायावती द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. ऐसे में अब जरूरत है कि मायावती को दोबारा से सत्ता में वापस लाया जाए.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: कत्यूरी वशंजों ने मकर संक्रांति पर रानीबाग में की जिया रानी की पूजा-अर्चना
इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कई ऐसी योजनाओं को बंद कर दिया है, जिससे लोगों को लाभ मिलता था. उनका आरोप है कि सरकार ने द्वेष भावना के चलते इन योजनाओं को बंद किया है.