ETV Bharat / state

नेपाल में निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत में अलर्ट, मतदान से 72 घंटे पहले सील होगी भारत नेपाल सीमा - India Nepal border seal

नेपाल में होने जा रहे चुनाव (nepal local body election) के मद्देनजर भारत सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है. मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल सीमा को सील करने के डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने निर्देश दिए हैं.

DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे
author img

By

Published : May 2, 2022, 12:28 PM IST

हल्द्वानी: पड़ोसी देश नेपाल में 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव हैं. नेपाल में होने जा रहे चुनाव (nepal local body election) के मद्देनजर भारत सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है. मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल सीमा को सील करने के डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने निर्देश दिए हैं.

डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि नेपाल में निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत से सटे उधम सिंह नगर, चंपावत और यूपी के पीलीभीत के एसएसपी और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा भारत और नेपाल के पुलिस अधिकारियों के साथ नेपाल के महेंद्रनगर कंचनपुर में होने जा रहे चुनाव पर चर्चा की गई. जहां दोनों देशों के बीच वार्ता कर चुनाव को शांति ढंग से संपन्न करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए.

पढ़ें-भारी बर्फबारी के बीच भारत-चीन सीमा पर कैसे गश्त करते हैं जवान, देखें वीडियो

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल निकाय चुनाव से 72 घंटे पहले उत्तराखंड से लगे नेपाल सीमा के सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा. भारत की सीमा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दोनों देशों की पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर सीमा पर गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराने की दोनों देशों के बीच वार्ता की गई है. चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां चौकसी कर रही हैं.

पढ़ें-लंबे समय बाद खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, नेपाल से दुल्हनियां लेकर लौटा कुंदन

पड़ोसी देश नेपाल में सात प्रदेशों के 77 जिलों में 13 मई को स्थानीय निकाय महानगर पालिका, उप महानगर पालिका, नगर पालिका, गांव पालिका आदि के चुनाव होने हैं. जिसकी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. जिसके मद्देनजर अब भारत से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी अलर्ट किया गया है, जिससे भारत सीमा पर किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.

हल्द्वानी: पड़ोसी देश नेपाल में 13 मई को स्थानीय निकाय चुनाव हैं. नेपाल में होने जा रहे चुनाव (nepal local body election) के मद्देनजर भारत सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है. मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल सीमा को सील करने के डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने निर्देश दिए हैं.

डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि नेपाल में निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत से सटे उधम सिंह नगर, चंपावत और यूपी के पीलीभीत के एसएसपी और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा भारत और नेपाल के पुलिस अधिकारियों के साथ नेपाल के महेंद्रनगर कंचनपुर में होने जा रहे चुनाव पर चर्चा की गई. जहां दोनों देशों के बीच वार्ता कर चुनाव को शांति ढंग से संपन्न करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए.

पढ़ें-भारी बर्फबारी के बीच भारत-चीन सीमा पर कैसे गश्त करते हैं जवान, देखें वीडियो

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल निकाय चुनाव से 72 घंटे पहले उत्तराखंड से लगे नेपाल सीमा के सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा. भारत की सीमा में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दोनों देशों की पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर सीमा पर गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराने की दोनों देशों के बीच वार्ता की गई है. चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां चौकसी कर रही हैं.

पढ़ें-लंबे समय बाद खुला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, नेपाल से दुल्हनियां लेकर लौटा कुंदन

पड़ोसी देश नेपाल में सात प्रदेशों के 77 जिलों में 13 मई को स्थानीय निकाय महानगर पालिका, उप महानगर पालिका, नगर पालिका, गांव पालिका आदि के चुनाव होने हैं. जिसकी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. जिसके मद्देनजर अब भारत से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी अलर्ट किया गया है, जिससे भारत सीमा पर किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.