ETV Bharat / state

नैनीताल में लापता युवक का शव खाई में मिला, जांच में जुटी पुलिस - Nainital latest news

बीती 19 नवबंर को तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. वहीं, आज पुलिस ने इस युवक के शव को बनियानाला क्षेत्र में खाई से बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Body of missing youth found in ditch in Nainital
Body of missing youth found in ditch in Nainital
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:19 PM IST

नैनीताल: शहर के तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से लापता युवक का शव बलियानाला क्षेत्र में खाई से बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. दरअसल, कृष्णापुर निवासी सनी बाल्मीकि बीते 19 नवंबर को बिना बताए घर से कहीं चला गया था. रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज करवाई थी.

वहीं, बीती सोमवार को तल्लीताल थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी. ऐसे में आज युवक का शव पुलिस ने खाई से बरामद किया है. तल्लीताल पुलिस को क्षेत्र में बकरी चराने वाले एक युवक ने शव के खाई में पड़े होने की सूचना दी थी. सूचना पर चीता कांस्टेबल अमित गहलौत व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला.

पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव AAP में हुए शामिल, जोत सिंह ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग

पुलिस ने शव की शिनाख्त कृष्णापुर निवासी सनी के रूप में की है. घटना के बाद एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शव को खाई से निकल कर माेर्चरी भेज दिया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल: शहर के तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से लापता युवक का शव बलियानाला क्षेत्र में खाई से बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. दरअसल, कृष्णापुर निवासी सनी बाल्मीकि बीते 19 नवंबर को बिना बताए घर से कहीं चला गया था. रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज करवाई थी.

वहीं, बीती सोमवार को तल्लीताल थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी. ऐसे में आज युवक का शव पुलिस ने खाई से बरामद किया है. तल्लीताल पुलिस को क्षेत्र में बकरी चराने वाले एक युवक ने शव के खाई में पड़े होने की सूचना दी थी. सूचना पर चीता कांस्टेबल अमित गहलौत व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला.

पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव AAP में हुए शामिल, जोत सिंह ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग

पुलिस ने शव की शिनाख्त कृष्णापुर निवासी सनी के रूप में की है. घटना के बाद एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शव को खाई से निकल कर माेर्चरी भेज दिया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.