रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी थी. लेकिन अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि में परिषद की और से संशोधन किया गया है. अब नई परीक्षा तिथि 22 से 25 जून घोषित की गई है, इससे पूर्व यह परीक्षाएं 20 से 23 जून तक होनी थी.
बता दें, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 से 25 जून तक संपन्न कराई जाएंगी. आज हाईस्कूल में उर्दू और इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के साथ परीक्षाएं शुरू हुईं. सुबह 9 से 12 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं और 2 से 5 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. इसके लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं.
पढ़े- हल्द्वानी: कूड़े के ढेर पर लोगों ने किया योग, ट्रंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग
वहीं, कोरोना के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को मुख्य गेट पर ही सैनिटाइज किया जा रहा है और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, साथ ही परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी लेकर ही परीक्षा रूम में जाने की अनुमति दे रहे हैं.