रामनगर: 14 जून यानी आज अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रामनगर में नवप्रभात सोसाइटी ने एक रक्तदान शिविर लगाया, जहां जागरूक युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया.
नवप्रभात सोसाइटी ने कानिया गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में रामनगर के विधायक दिवान सिंह बिष्ट भी पहुंचे, जिन्होंने शिविर का शुभारंभ किया.
पढ़ें- जांबाजों का ठिकाना है IMA देहरादून, देश-दुनिया को दिये हैं हजारों सैन्य अफसर
बता दें कि विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया था. वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है.