ETV Bharat / state

रामनगर: संयुक्त चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ

रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक खुलने जा रहा है. इसका सीधा लाभ यहां के दूर-दराज के मरीजों को मिलेगा. साथ ही तीमारदारों को शहर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ramnagar
संयुक्त चिकित्सालय में शुरू होगा ब्लड बैंक
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:53 AM IST

रामनगर: शहर में अभी तक अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा न होने से मरीजों के तीमारदारों को शहर के बाहर चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ब्लड बैंक खुलने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगी.

संयुक्त चिकित्सालय में शुरू होगा ब्लड बैंक.

दरअसल, रामनगर के अस्पतालों में दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. इलाज के दौरान अभी तक अगर किसी मरीज को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ जाती थी तो तीमारदार को शहर के बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में ही ब्लड बैंक शुरू होने जा रहा है. इसके बाद मरीज को यहीं से ब्लड मिल सकेगा. साथ ही तीमारदार को बाहर के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना पीड़ित पत्नी को खाना देने आए पति को एंबुलेंस ने रौंदा, मौत

संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जिन मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया जाता था, उन्हें समय पर खून न मिलने पर उनकी मौत हो जाती थी. वहीं, अब अस्पताल पीपीपी मोड पर आ गया है. ऐसे में इस महीने से ब्लड बैंक सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

रामनगर: शहर में अभी तक अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा न होने से मरीजों के तीमारदारों को शहर के बाहर चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ब्लड बैंक खुलने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगी.

संयुक्त चिकित्सालय में शुरू होगा ब्लड बैंक.

दरअसल, रामनगर के अस्पतालों में दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. इलाज के दौरान अभी तक अगर किसी मरीज को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ जाती थी तो तीमारदार को शहर के बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में ही ब्लड बैंक शुरू होने जा रहा है. इसके बाद मरीज को यहीं से ब्लड मिल सकेगा. साथ ही तीमारदार को बाहर के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना पीड़ित पत्नी को खाना देने आए पति को एंबुलेंस ने रौंदा, मौत

संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जिन मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया जाता था, उन्हें समय पर खून न मिलने पर उनकी मौत हो जाती थी. वहीं, अब अस्पताल पीपीपी मोड पर आ गया है. ऐसे में इस महीने से ब्लड बैंक सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.