ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बीजेपी युवा मोर्चा, निकाली जाएगी बाइक रैली और पदयात्रा - हल्द्वानी की खबरें

उत्तराखंड में बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. बीजेपी युवा मोर्चा पदयात्रा और बाइक रैली निकालने जा रहा है. इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी रात्रि प्रवास कर घर-घर तक योजनाओं की जानकारी देंगे.

BJYM State President Shashank Rawat
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:03 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बीजेपी युवा मोर्चा.

हल्द्वानीः बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कुमाऊं कार्यालय में महाजनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ युवा मोर्चा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें नव मतदाता सम्मेलन संचालित किया जा रहा है, जो 10 जून तक चलेगा. जिसके बाद 20 जून तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा की ओर से रात्रि प्रवास और बाइक रैली के कार्यक्रम कर महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाया जाएगा.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के जनकल्याण के 9 साल पूरे हुए हैं. लिहाजा, लाभार्थियों के साथ भी भाजयुमो की ओर से विचार विमर्श कर योजनाओं को लेकर रायशुमारी की जाएगी. गौर हो कि महाजनसंपर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें नए मतदाताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दिग्गजों ने गिनाई उपलब्धियां

इसके साथ ही युवा रैली और केंद्र की सरकार की उपलब्धियों को महाजनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. इसके तहत जहां बाइक रैली और पदयात्रा निकाली जाएंगी तो 7 जून से पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम शुरू होंगे.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी युवा कार्यकर्ताओं की ओर से जन-जन तक पहुंचाए जाने का आह्वान किया गया है. साथ ही सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि तय समय में संगठन की ओर से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की जानी आवश्यक है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बीजेपी युवा मोर्चा.

हल्द्वानीः बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कुमाऊं कार्यालय में महाजनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ युवा मोर्चा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें नव मतदाता सम्मेलन संचालित किया जा रहा है, जो 10 जून तक चलेगा. जिसके बाद 20 जून तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा की ओर से रात्रि प्रवास और बाइक रैली के कार्यक्रम कर महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाया जाएगा.

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के जनकल्याण के 9 साल पूरे हुए हैं. लिहाजा, लाभार्थियों के साथ भी भाजयुमो की ओर से विचार विमर्श कर योजनाओं को लेकर रायशुमारी की जाएगी. गौर हो कि महाजनसंपर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें नए मतदाताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दिग्गजों ने गिनाई उपलब्धियां

इसके साथ ही युवा रैली और केंद्र की सरकार की उपलब्धियों को महाजनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. इसके तहत जहां बाइक रैली और पदयात्रा निकाली जाएंगी तो 7 जून से पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम शुरू होंगे.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी युवा कार्यकर्ताओं की ओर से जन-जन तक पहुंचाए जाने का आह्वान किया गया है. साथ ही सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि तय समय में संगठन की ओर से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की जानी आवश्यक है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.