ETV Bharat / state

रामनगर: चायवाले की दुकान तोड़ने पहुंचा प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध पर बैरंग लौटी टीम - team reached to break tea shop in Ramnagar

उत्तराखंड के रामनगर में जी 20 की बैठक प्रस्तावित है. जिसको लेकर रामनगर में जोरों से तैयारियां चल रही है. जिसके तहत शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम को बीजेपी नेताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से टीम बिना कार्रवाई किए मौके से लौट गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:39 PM IST

चायवाले की दुकान तोड़ने पहुंचा प्रशासन.

रामनगर: इन दिनों रामनगर में होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी के तहत प्रशासन लगातार शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है. आज भी प्रशासन की टीम कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने पहुंची, लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुकान तोड़े जाने का भारी विरोध किया. जिसकी वजह से प्रशासन और अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

बता दें कि एसडीएम गौरव चटवाल और तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कोसी बैराज पर चाय की दुकान तोड़ने पहुंची थी. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही भारी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन का जमकर विरोध किया. इस दौरान भाजपा नेता और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: G20 को लेकर रुद्रपुर में तोड़े गए सैकड़ों दुकान, व्यापारियों ने मेयर-नगर आयुक्त को ऑफिस में घुसने से रोका

बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से कहा अतिक्रमण के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल से बातचीत की. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अपने निर्णय को वापस ले लिया और टीम मौके से बैरंग लौट गई. इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

लोगों ने कहा जी 20 के नाम पर अधिकारी गरीबों को उजाड़ने का काम रहा है, लेकिन प्रभावशाली और रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने कहा प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से पारदर्शिता रखनी चाहिए. न की केवल गरीब लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए.

चायवाले की दुकान तोड़ने पहुंचा प्रशासन.

रामनगर: इन दिनों रामनगर में होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी के तहत प्रशासन लगातार शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है. आज भी प्रशासन की टीम कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने पहुंची, लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुकान तोड़े जाने का भारी विरोध किया. जिसकी वजह से प्रशासन और अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

बता दें कि एसडीएम गौरव चटवाल और तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कोसी बैराज पर चाय की दुकान तोड़ने पहुंची थी. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही भारी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन का जमकर विरोध किया. इस दौरान भाजपा नेता और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: G20 को लेकर रुद्रपुर में तोड़े गए सैकड़ों दुकान, व्यापारियों ने मेयर-नगर आयुक्त को ऑफिस में घुसने से रोका

बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से कहा अतिक्रमण के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल से बातचीत की. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अपने निर्णय को वापस ले लिया और टीम मौके से बैरंग लौट गई. इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.

लोगों ने कहा जी 20 के नाम पर अधिकारी गरीबों को उजाड़ने का काम रहा है, लेकिन प्रभावशाली और रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने कहा प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से पारदर्शिता रखनी चाहिए. न की केवल गरीब लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.