रामनगर: इन दिनों रामनगर में होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी के तहत प्रशासन लगातार शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है. आज भी प्रशासन की टीम कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने पहुंची, लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुकान तोड़े जाने का भारी विरोध किया. जिसकी वजह से प्रशासन और अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
बता दें कि एसडीएम गौरव चटवाल और तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कोसी बैराज पर चाय की दुकान तोड़ने पहुंची थी. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही भारी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन का जमकर विरोध किया. इस दौरान भाजपा नेता और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें: G20 को लेकर रुद्रपुर में तोड़े गए सैकड़ों दुकान, व्यापारियों ने मेयर-नगर आयुक्त को ऑफिस में घुसने से रोका
बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से कहा अतिक्रमण के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल से बातचीत की. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अपने निर्णय को वापस ले लिया और टीम मौके से बैरंग लौट गई. इस दौरान कई लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
लोगों ने कहा जी 20 के नाम पर अधिकारी गरीबों को उजाड़ने का काम रहा है, लेकिन प्रभावशाली और रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने कहा प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से पारदर्शिता रखनी चाहिए. न की केवल गरीब लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कार्रवाई करनी चाहिए.