रामनगर: नए साल के पहले दिन नैनीताल जिले के रामनगर पहुंची बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा फ्लॉप रही. बीजेपी नेता भीड़ जुटाने में सफल नहीं हो पाए. इसी कारण पार्टी के बड़े नेता मीडिया से भी बचते हुए नजर आए और उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली थी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 पार का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी के नेता रामनगर में विजय संकल्प यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने में नाकाम रहे. दरअसल, शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट नेतृत्व में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा रामनगर पहुंची. लेकिन पूरी यात्रा में गिनती के ही लोग थे. ये स्थिति तब थी, जब विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व खुद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कर रहे थे. उसके बावजूद भी पार्टी के नेता भीड़ नहीं जुटा पाए.
पढ़ें- ऋषिकेश में बीजेपी पर गरजे हरीश रावत, बोले- अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल होना था, लेकिन किसी कारणवश वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. हालांकि बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में भीड़ न होने के लेकर जब नेताओं से सवाल करने की कोशिश की गई तो वे बचते हुए नजर आए.