कालाढूंगी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा का दौरा किया. भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर जुटने का आह्वान किया.
बंशीधर भगत ने बताया कि प्रदेश में हर कार्यकर्ता अब हर बूथ पर जाकर 20 कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष बूथों पर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे और उनका जल्द निस्तारण करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का कुनबा दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है. मिशन 2022 में कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा चुनाव जीतेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते दून पुलिस ने एल्कोमीटर के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
बंशीधर भगत ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर अप्रैल महीने से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत से दिल्ली चुनाव में मिली हार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही वातावरण खराब था. लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड की राजनीति में धरती और आसमान का अंतर है.