हल्द्वानी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर पहुंच कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके साथ अपने कई खट्टे-मीठे पलों को भी याद किया. मदन कौशिक ने कहा कि उनके साथ पिछले कई सालों से काम करने का अनुभव लिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इंदिरा हृदयेश हमेशा जन समस्याओं को उठाती रहती थीं. अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर अक्सर दबाव डाल देती थीं. सरकार को उनकी बातों को मानना भी पड़ता था.
ये भी पढ़ें: नहीं रहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश, PM-CM सहित कई नेताओं ने जताया शोक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों भराड़ीसैंण में हुए विधानसभा सत्र में अपनी बातों को मनवाने के लिए सदन में ही अड़ गईं. उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा सदन में ही होगा और सरकार को उनकी बातों को मानने के लिए आगे आना पड़ा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक, कहा उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति
मदन कौशिक ने इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रदेश में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है. वो हमेशा उत्तराखंड के लोगों के जेहन में रहेंगी.