रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने रविवार को गुलदार के हमले में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ता भास्कर छिमवाल का हाल भी जाना.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता भास्कर छिमवाल गुलदार के हमले में घायल हो गए थे. जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया गया था. उन्हीं का हालचाल जानने वे रामनगर आए थे.
पढ़ें- रामनगर: गुलदार और बाघ ने किया दो युवकों पर हमला
संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भगत कहा कि कुछ कानूनी कार्रवाई के बाद जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी.