हल्द्वानी: त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो घोषित कर दिया है, लेकिन अभी भी वहां भूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है. जिसको लेकर त्रिवेंद्र सरकार आए दिन कांग्रेसी नेताओ के निशाने पर रहती है. कांग्रेस नेताओं की इन्हीं बयानबाजी का रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जवाब दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि कांग्रेस ने तो अपने कार्यकाल में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तक घोषित नहीं किया है, वे तो सिर्फ इस को लेकर बोलते रहते थे. लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने न सिर्फ गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है, बल्कि वहां के विकास के लिए बजट भी रिलीज कर दिया है.
पढ़ें- हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा
प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कही थी, बल्कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत ने इसे कर दिखाया. कांग्रेस को तो सीएम त्रिवेंद्र का धन्यवाद करना चाहिए. धीरे-धीरे वहां व्यवस्थाएं भी बढ़ेंगी और विकास भी होगा. केवल कांग्रेस की तरह जुमलेबाजी से कुछ नहीं होता. धरातल में भाजपा की तरह काम दिखाना पड़ता है.