कालाढूंगी: कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के पार्टी विधायक, जिलाध्यक्ष,और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस से लड़ रहे गरीब और असहाय लोगों कि सूची बनाकर जिला मुख्यालय को सौंपें, ताकि ऐसे लोगों के पास जरूरत का सामान और खाद्यान्न पहुंचाया जा सके.
बता दें कि पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस का कहर बरपा है. उस कड़ी में उत्तराखंड सरकार के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है. इसका सिर्फ बचाव ही इलाज है.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष प्रत्येक बूथ से गरीब और असहाय लोगों की सूची जिला मुख्यालय तक पहुंचाएं. इससे सरकार उन लोगों को खाद्यान्न और अन्य जरूरत का सामान मुहैया करा सके.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने लोगों से इस खतरे की घड़ी में एहतियात बरतने की बात कही. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है, जिससे कोरोना जैसी महामारी से मिलकर लड़ा जा सके.