हल्द्वानी: बागेश्वर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बन गया है. दोनों पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है.भाजपा के बड़े नेता बागेश्वर में डेरा जमाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक स्व. चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है.कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए मुद्दों की बात कर जनता बीच में जा रही है.
हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बागेश्वर उपचुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव के लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अभी तक बागेश्वर में जितने भी चुनाव हुए हैं उससे अधिक मतों से पार्वती देवी चुनाव जीतने जा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दावा है कि चंपावत उपचुनाव में जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी, उसी तरह से बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेगा.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव के रण में 6 दिग्गजों में होगी भिड़ंत, आज 5 प्रत्याशियों ने करवाया नॉमिनेशन
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जिस तरह से जनता के हित में काम कर रही है. इससे लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं. सरकार की योजनाओं को लेकर पार्टी के लोग जनता के बीच में जा रहे हैं. जिसका लाभ जनता को भी मिल रहा है और भारतीय जनता पार्टी बागेश्वर उप चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है. प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और दायित्व को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली गए हुए हैं. मुख्यमंत्री को कैबिनेट का विस्तार और दायित्व को बांटना है, जल्द ही इस पर मुख्यमंत्री विचार करेंगे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बागेश्वर से हल्द्वानी पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.