कालाढूंगी: नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की एक सोची समझी साजिश है. कांग्रेस के पास अब मुद्दे ही नहीं बचे हैं, इसलिए वो जनता को बरगलाने के साथ ही देश में अराजकता, तोड़फोड़ और आगजनी का माहौल बना रही है.
गुरुवार को सांसद अजय भट्ट ने एक दिवसीय दौरे पर कालाढूंगी आए थे. यहां उन्होंने सीएए के बारे में अपने क्षेत्र की जनता को जागरुक किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- हरदा के सन्यास वाले बयान पर अजय भट्ट ने ली चुटकी, कहा- बड़े भाई के फैसले का करते हैं सम्मान
भट्ट ने सीएए को लेकर कहा कि कांग्रेस देश की चिंता न करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश बचाने को काफी है. उन्होंने कहा कि सीएए का असर भारत के मुस्लमानों पर नहीं पड़ेगा. देश के मुस्लिमों को सीएए के डरने की जरुरत नहीं है. सीएए सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को नागरिकता देने का अधिकार है.