रामनगर: विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव एवं सुरक्षा में जनहित कार्य के बारे में जानकारी दी. साथ ही रामनगर के क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.
आज रामनगर में भाजपा के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव के कार्य के बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विचार परिवार के नेतृत्व में लॉकडाउन की अवधि से वर्तमान तक 800 निर्धन परिवारों को मोदी किट प्रदान किया है.
उन्होंने कहा कि 30 हज़ार मास्क भी वितरित किए जा चुके हैं. विधायक ने बताया कि अब तक क्षेत्र में 1 लाख 20 हज़ार लीटर का सैनिटाइजेशन करवाया जा चुका है. साथ ही मोदी किचन के जरिये प्रतिदिन ढाई सौ से 300 निर्धन असहाय लोगों की मदद की जा रही है. जिसमें अभी तक लगभग 4 हज़ार लोगों की मदद की जा चुकी है और ये सिलसिला जारी है.
पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
इसके अलावा विधायक निधि से 10 लाख रुपये कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु रामनगर चिकित्सालय को प्राप्त हो चुका है. जिसमें 5 लाख रुपये से विभिन्न उपकरणों जिसमें पीपीई किट, एन95 मास्क आदि उपलब्ध किये जा चुके हैं.