रामनगर/हल्द्वानी: सल्ट उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है. हर कोई अपनी-अपनी जीत की दंभ भर रहा है. आज रामनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की एकतरफा जीत का दावा किया. वहीं, नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा की भाजपा का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा आज विश्व में नम्बर वन की पार्टी बनी है. भाजपा के कार्यकर्ता पहले देश फिर पार्टी और उसके बाद हम के सिद्धांत पर काम करने वाले हैं.
रामनगर में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि सल्ट विधानसभा क्षेत्र में 151 बूथ बनाए गए हैं. लेकिन कांग्रेस के पास इन बूथों पर बैठाने के लिए एजेंट तक उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा इस चुनाव में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी उजागर हुई है. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के चुनाव प्रचार में इस क्षेत्र में लगे पोस्टर में केवल पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फोटो लगाए जाने से स्पष्ट है कि पार्टी की आपसी गुटबाजी कितनी चरम सीमा पर है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, कई जगहों पर मिले पॉजिटिव केस
उन्होंने कहा कि इस पोस्टर में न तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का फोटो है और ना ही कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय नेता की फोटो है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को लेकर जनता के बीच अभी तक तीन बार जाया जा चुका है. छह बार जनता के बीच जाने का पार्टी का लक्ष्य है. जिसे पार्टी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि आज सल्ट क्षेत्र की जनता भाजपा के कार्यकाल से खुश होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
सल्ट में भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित
वहीं, सल्ट उपचुनाव पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तक सल्ट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी. उन्होंने कहा था की सल्ट सीट पर सुरेंद्र सिंह जीना के परिवार का हक है, इसलिए वहां से भाजपा को वॉक ओवर दे देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के अन्य नेताओं की सहमति हरीश रावत के बयान से नहीं थी, इसीलिए भाजपा ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई महेश सिंह जीना को सल्ट से उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा सल्ट में भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है.