हल्द्वानीः पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत हल्द्वानी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 80 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख की बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक बीजेपी का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भी शामिल है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रुद्रपुर के रहने वाले दो स्मैक तस्कर बुलेट मोटरसाइकिल से बरेली से स्मैक ला रहे थे.
जिसकी सूचना पर पुलिस ने रामपुर रोड में उनको रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 80 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को हल्द्वानी में किसी को दी जानी थी. आरोपी ने बताया कि स्मैक को बरेली से प्रेमपाल नाम के युवक से खरीद कर ला रहे थे.
यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश, बादल फटने से गांव में भारी नुकसान
स्मैक हल्द्वानी और पहाड़ क्षेत्रों में बेची जानी थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम कांति कोली और सोनू कोली हैं जो रुद्रपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में कांति कोली बीजेपी से भी जुड़ा हुआ है और रुद्रपुर बीजेपी मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं और इनका आपराधिक इतिहास है. तस्करों से उनके अन्य संबंधों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.