हल्द्वानी: शहर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली का है, जहां शनिवार देर शाम हाट बाजार गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई. चोरों ने 5 मिनट के अंदर ही बाइक में लगे डबल लॉक खोल दिया और बाइक चोरी कर ले गए. पीड़िता की तहरीर पर लालकुआं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 8 बजे बिंदुखत्ता के रहने वाले दीवान सिंह तुलेरा अपनी स्प्लेंडर बाइक पर लाल कुआं स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में सब्जी लेने गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को तहसील गेट के पास में बनी पार्किंग में खड़ा कर दिया और बाइक का हैंडल लॉक, इंजन लॉक आयल लॉक कर बाजार में पहुंचे. जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. आनन-फानन में उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस देर रात तक बाइक चोरों की तलाश करते रही, लेकिन बाइक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.
पढ़ें: हरिद्वार कुंभ: DGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पहले शाही स्नान की समीक्षा
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाइक का लॉक खोल कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी में चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से आला-नकाब, चाभियां के गुच्छे, टॉर्च और अन्य औचार बरामद किए हैं. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह चोरी और लूट की योजना बना रहे थे और पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
![चोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11002956_er.jpg)
मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान देर रात देवकी विहार कॉलोनी के पास दो लोगों को घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. उनके पास चोरी की घटना में प्रयोग किए जाने वाले औजार बरामद किए गए. पकड़े गए दोनों चोरों ने बताया कि उनका नाम अजय आर्य और मनोज जोशी है, जो बच्ची पुर लामाचौड़ के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रहे है.