रामनगर: लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, रामनगर में बाइक सवार युवक दापका नदी के रपटे से फिसलकर तेज बहाव में बह गया. जिसे जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों ने बहने से बचा लिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर हो कि इनदिनों प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, रामनगर से भयावह तस्वीर सामने आई हैं, जहां एक युवक बाइक सहित रपटे से फिसलकर नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया. वहीं लोगों को युवक को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें-भारी बारिश से उत्तरकाशी-लम्बगांव सड़क पर बना पुल बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क
बता दें कि बरसात के समय दापका नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है. वहीं प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार कर रहे हैं, जिससे अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को नदी-नाले से दूर रहने की अपील की है.