हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर सेकंड में डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
बता दें कि शहर में डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसके बाद बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर सेकंड निवासी 29 प्रकाश चंद्र मिश्रा बाइक से घर के पास से गुजर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसको रौंद दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:मसूरी के पास के जंगलों में लगी आग, लाखों की वन संपदा जलकर राख
वहीं, लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार है. जल्द ही कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.