नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के आम पड़ाव क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का खबर है. यहां एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक नैनीताल अंजुमन ए इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष मो. फारुख सिद्दीकी के पुत्र मल्लीताल निवासी 27 वर्षीय शाहरुख सिद्दीकी बाइक सर्विस कराने हल्द्वानी गया था. हल्द्वानी से वापसी के दौरान रात करीब आठ बजे आम पड़ाव क्षेत्र में सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने शाहरुख सिद्दीकी की बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में शाहरुख गंभीर रुप से चोटिल हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने शाहरुख को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया. चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने पर शाहरुख को मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं- उधमसिंह नगर पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर, 60 लाख की स्मैक बरामद
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने बताया रात ही सड़क हादसे की जानकारी मिली. जिसके बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. जिसके लिए मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने कहा जल्द ही बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगा लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद शाहरुख सिद्दीकी के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है.
पढे़ं- गदरपुर एनएच 74 पर बड़ा सड़क हादसा, ट्राला-कार और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत