ETV Bharat / state

हल्द्वानी के भुवन गुणवंत ने पैरा स्विमिंग में जीता गोल्ड मेडल, अब नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे भाग

हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी भुवन चन्द्र गुणवंत (Swimmer Bhuvan Chandra Gunwant) ने देहरादून में आयोजित पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Bhuvan Chandra Gunwant won gold) अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी गदगद हैं और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 7:48 AM IST

हल्द्वानी: 22 अक्टूबर 2022 को पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (Para Olympic Committee of India) के तत्वाधान में स्पोर्ट्स अकादमी देहरादून में दिव्यांगों की प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी भुवन चन्द्र गुणवंत (Swimmer Bhuvan Chandra Gunwant) ने S-6 कैटेगरी में तैराकी करते हुए मात्र 1 मिनट 22 सेकंड में 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में स्वर्ण पदक (Bhuvan Chandra Gunwant won gold) अपने नाम किया.

भुवन चन्द्र गुणवंत ने आगामी 11, 12 और 13 नवंबर 2022 को आसाम के गुवाहाटी में होने वाली नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. उनकी इस उपलब्धि के लिए जहां एक ओर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ें-CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं

भुवन अब नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड लाने का इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि भुवन गुणवंत 100% दिव्यांग (दोनों पैरों से) हैं. लेकिन कभी हार ना मानने वाले अपने संकल्प को दोहराते हुये अनेक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पैरा खेलों स्विमिंग, व्हीलचेयर बैडमिंटन और गोला फेंक में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहले ही वे अनेक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उनके इसी जज्बे और साहस को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2019 में उनको विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था.

हल्द्वानी: 22 अक्टूबर 2022 को पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (Para Olympic Committee of India) के तत्वाधान में स्पोर्ट्स अकादमी देहरादून में दिव्यांगों की प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी भुवन चन्द्र गुणवंत (Swimmer Bhuvan Chandra Gunwant) ने S-6 कैटेगरी में तैराकी करते हुए मात्र 1 मिनट 22 सेकंड में 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक में स्वर्ण पदक (Bhuvan Chandra Gunwant won gold) अपने नाम किया.

भुवन चन्द्र गुणवंत ने आगामी 11, 12 और 13 नवंबर 2022 को आसाम के गुवाहाटी में होने वाली नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. उनकी इस उपलब्धि के लिए जहां एक ओर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ें-CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं

भुवन अब नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड लाने का इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि भुवन गुणवंत 100% दिव्यांग (दोनों पैरों से) हैं. लेकिन कभी हार ना मानने वाले अपने संकल्प को दोहराते हुये अनेक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पैरा खेलों स्विमिंग, व्हीलचेयर बैडमिंटन और गोला फेंक में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहले ही वे अनेक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उनके इसी जज्बे और साहस को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2019 में उनको विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था.

Last Updated : Oct 24, 2022, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.