हल्द्वानी: देशभर में लोहड़ी की धूम है. जगह-जगह लोहड़ी जलाई गई. हल्द्वानी में भी पंजाबी समुदाय के लोगों ने लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर ढोल नगाड़ों के धुन पर उन्होंने भांगड़ा डांस किया.
मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न का प्रसाद भी बांटा गया. इस मौके पर जगह-जगह विभिन्न संस्कृतियों की झलक भी देखने को मिली. ढोल-नगाड़ों के धुन पर पंजाबी समुदाय के लोगों ने भांगड़ा डांस किया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: सिंचाई विभाग के कई सैंपल फेल, ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त
इस मौके पर पंजाबी समुदाय के लोगों ने परिवार समेत लकड़ी जलाकर लोहड़ी मनाई. इसके बाद परिक्रमा कर परिवार की सुख शांति की कामना भी की. बताया जा रहा है कि जिस परिवार में शादी या बच्चे का जन्म हो उसके लिए ये त्योहार और भी खास हो जाता है.