हल्द्वानीः वन प्रभाग के नंधौर वैली में खूबसूरत तितली जोन तैयार की गई है. इस तितली जोन में 32 प्रजातियों के तितलियों मौजूद हैं. जिनका यहां संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है. इस तितली जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिससे नंधौर वैली में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकें.
प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नंधौर वैली में तितलियों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर विभाग की ओर से बीते कई सालों से काम किया जा रहा है. ऐसे में तितली जोन के पुनरोद्धार के तहत अब वहां पर 32 प्रजातियों के तितलियों को संरक्षण और संवर्धन करने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि तितलियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए यहां पर पर्याप्त मात्रा में फूल व बगीचे तैयार किए गए हैं, जो तितलियों को आकर्षित करते हैं. जिससे तितलियों के वास स्थल के माध्यम से उन्हें संरक्षित किया जा सकें.
ये भी पढ़ेंः रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम
उन्होंने बताया कि तितली जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जोन में नया आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया गया है. तितली जोन में रास्ता, साइन बोर्ड, बेंच इत्यादि लगाए गए हैं. बड़े-बड़े बेंचों पर तितलियों की आकृति उकेरी गई है.
साथ ही तितली जोन में पाए जाने वाले तितलियों के बारे भी जानकारी दी गई है. जिससे तितलियों के दीदार करने वाले लोग उनके बारे में जान सकें. साथ ही तितलियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी विभाग का सहयोग कर सकें.