रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में कई सालों के बाद भालू नजर आया. जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भालू को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, भालू के दिखने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी इसे पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं.
बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में दोपहर के वक्त एक ब्लैक बियर घूमता दिखाई दिया, जिसे एक ग्रामीण ने देखा. कई सालों बाद देखे गये भालू को ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. कॉर्बेट के झिरना और कालागढ़ रेंज के घने जंगलों में गश्ती टीमों ने कई बार भालू देखा है. मगर ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सवाल्दें रोड पर कई सालों बाद भालू देखा गया.
पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने ईटीवी भारत को बताया कि कालागढ़ और झिरना के घने जंगलों में ही अक्सर भालू दिखते हैं. उन्होंने कहा ढेला रेंज में लंबे समय बाद भालू का दिखना अच्छा संकेत है.