ETV Bharat / state

कॉर्बेट के ढेला रेंज में लंबे समय बाद दिखाई दिया भालू - bears seen in Corbett Tiger Reserve Dhela Range

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में कई सालों के बाद भालू नजर आया. जिसे एक ग्रामीण ने देखा. भालू के दिखने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी इसे पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं.

bear-seen-in-corbett-tiger-reserve-dhela-range
कॉर्बेट के ढ़ेला रेंज में लंबे समय बाद दिखाया दिया भालू
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:35 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में कई सालों के बाद भालू नजर आया. जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भालू को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, भालू के दिखने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी इसे पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं.

कॉर्बेट के ढेला रेंज में लंबे समय बाद दिखाया दिया भालू

बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में दोपहर के वक्त एक ब्लैक बियर घूमता दिखाई दिया, जिसे एक ग्रामीण ने देखा. कई सालों बाद देखे गये भालू को ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. कॉर्बेट के झिरना और कालागढ़ रेंज के घने जंगलों में गश्ती टीमों ने कई बार भालू देखा है. मगर ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सवाल्दें रोड पर कई सालों बाद भालू देखा गया.

पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने ईटीवी भारत को बताया कि कालागढ़ और झिरना के घने जंगलों में ही अक्सर भालू दिखते हैं. उन्होंने कहा ढेला रेंज में लंबे समय बाद भालू का दिखना अच्छा संकेत है.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में कई सालों के बाद भालू नजर आया. जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने भालू को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, भालू के दिखने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी इसे पार्क के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं.

कॉर्बेट के ढेला रेंज में लंबे समय बाद दिखाया दिया भालू

बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में दोपहर के वक्त एक ब्लैक बियर घूमता दिखाई दिया, जिसे एक ग्रामीण ने देखा. कई सालों बाद देखे गये भालू को ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. कॉर्बेट के झिरना और कालागढ़ रेंज के घने जंगलों में गश्ती टीमों ने कई बार भालू देखा है. मगर ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सवाल्दें रोड पर कई सालों बाद भालू देखा गया.

पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने ईटीवी भारत को बताया कि कालागढ़ और झिरना के घने जंगलों में ही अक्सर भालू दिखते हैं. उन्होंने कहा ढेला रेंज में लंबे समय बाद भालू का दिखना अच्छा संकेत है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.