ETV Bharat / state

नड्डा पर हुए हमले से आग बबूला हुए बंशीधर भगत, बताई कायराना हरकत - bjp naitional president JP Nadda

पश्चिम बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को बंशीधर भगत ने कायराना हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. वहां पर बीजेपी के आने के बाद ही कानून व्यवस्था ठीक हो सकेगी.

हल्द्वानी
बंशीधर का ममता पर निशाना
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:49 PM IST

हल्द्वानी/पिथौरागढ़/खटीमा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति का सबसे गंदा चरित्र है. राजनीति में विरोध करने का अपना अलग तरीका होता है, लेकिन विरोध करने के नाम पर पत्थर मारना, बम फेंकना या किसी की हत्या करना दुष्टों का चरित्र होता है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में हाथी के बच्चों का शिकार करने वाले थे बाघ, गजराजों ने दौड़ाया

बंशीधर भगत ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है. इसीलिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जान बूझकर हमला किया गया है. पश्चिम बंगाल के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है. उन पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. वहां पर बीजेपी के आने के बाद ही कानून व्यवस्था ठीक हो सकेगी. पश्चिम बंगाल की जनता अब बीजेपी के सत्ता में आने का इंतजार कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

पिथौरागढ़ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पिथौरागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए घटना की निंदा की.

कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, खटीमा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. युवा मोर्चा की मांग है कि पश्चिमी बंगाल की सरकार को राष्ट्रपति अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बर्खास्त करें. क्योंकि वहां पर लोकतंत्र के नाम पर विरोधी पार्टियों पर हमले किए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र का अपमान है.

हल्द्वानी/पिथौरागढ़/खटीमा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति का सबसे गंदा चरित्र है. राजनीति में विरोध करने का अपना अलग तरीका होता है, लेकिन विरोध करने के नाम पर पत्थर मारना, बम फेंकना या किसी की हत्या करना दुष्टों का चरित्र होता है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में हाथी के बच्चों का शिकार करने वाले थे बाघ, गजराजों ने दौड़ाया

बंशीधर भगत ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बौखला गई है. इसीलिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जान बूझकर हमला किया गया है. पश्चिम बंगाल के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है. उन पर हमला किया जा रहा है. ऐसे में साफ प्रतीत हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. वहां पर बीजेपी के आने के बाद ही कानून व्यवस्था ठीक हो सकेगी. पश्चिम बंगाल की जनता अब बीजेपी के सत्ता में आने का इंतजार कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

पिथौरागढ़ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के विरोध में पिथौरागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए घटना की निंदा की.

कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, खटीमा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. युवा मोर्चा की मांग है कि पश्चिमी बंगाल की सरकार को राष्ट्रपति अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बर्खास्त करें. क्योंकि वहां पर लोकतंत्र के नाम पर विरोधी पार्टियों पर हमले किए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र का अपमान है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.