ETV Bharat / state

'जेल जाने से बचना है तो दो 4 लाख रुपए'...तस्कर से रेंजर ने मांगी रिश्वत - Audio of the ranger of Kilpura range asking for bribe

किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष तिवारी का रिश्वत लेने का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो ने आशीष तिवारी वन तस्कर से रिश्वत की बाकी रकम देने के लिए दबाव बना रहा है.

audio-of-kilpura-range-ranger-ashish-tiwari-asking-for-bribe-goes-viral
वन क्षेत्राधिकारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो लीक
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:55 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो एक बार फिर से वायरल हुआ है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का वन तस्करों के साथ सांठगांठ और रिश्वत रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही रेंजर को हल्द्वानी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी एक वन तस्कर से उसको बचाने और जेल नहीं जाने की एवज में ₹400000 रिश्वत की डिमांड की थी. जिसमें तस्कर द्वारा ₹200000 दे दिए गए हैं. यह नहीं रेंजर द्वारा तस्कर को ₹200000 और देने का दबाव डाला जा रहा है. फोन रिकॉर्डिंग ऑडियो में वन तस्कर और रेंजर के बीच करीब 18 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वन तस्कर पैसे देने में असमर्थता जता रहा है, लेकिन रेंजर 2 दिन के भीतर पैसे देने का दबाव बना रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो लीक

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

रेंजर द्वारा कहा जा रहा है कि अगर जेल जाने से बचना है तो ₹400000 देना होगा. वन तस्कर द्वारा रेंजर को ₹200000 रिश्वत भी दे चुका है. यहां तक कि रेंजर द्वारा तस्कर के साथ सांठगांठ कर कहा जा रहा है कि अपने ट्रैक्टर से माल को उठा कर वहां से हटवा दो नहीं तो एसडीओ सुबह 6 बजे घर पर छापा मार देंगे.

पढ़ें- बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

इस पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि ऑडियो 17 अगस्त का बताया जा रहा है. ऑडियो के आधार पर उन्होंने पूरे मामले की जांच एसडीओ को सौंपी है. साथ ही जांच होने तक रेंजर को हल्द्वानी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. डीएफओ ने कहा ऑडियो की सत्यता पाए जाने के बाद रेंजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो एक बार फिर से वायरल हुआ है. तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का वन तस्करों के साथ सांठगांठ और रिश्वत रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही रेंजर को हल्द्वानी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी एक वन तस्कर से उसको बचाने और जेल नहीं जाने की एवज में ₹400000 रिश्वत की डिमांड की थी. जिसमें तस्कर द्वारा ₹200000 दे दिए गए हैं. यह नहीं रेंजर द्वारा तस्कर को ₹200000 और देने का दबाव डाला जा रहा है. फोन रिकॉर्डिंग ऑडियो में वन तस्कर और रेंजर के बीच करीब 18 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वन तस्कर पैसे देने में असमर्थता जता रहा है, लेकिन रेंजर 2 दिन के भीतर पैसे देने का दबाव बना रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो लीक

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

रेंजर द्वारा कहा जा रहा है कि अगर जेल जाने से बचना है तो ₹400000 देना होगा. वन तस्कर द्वारा रेंजर को ₹200000 रिश्वत भी दे चुका है. यहां तक कि रेंजर द्वारा तस्कर के साथ सांठगांठ कर कहा जा रहा है कि अपने ट्रैक्टर से माल को उठा कर वहां से हटवा दो नहीं तो एसडीओ सुबह 6 बजे घर पर छापा मार देंगे.

पढ़ें- बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

इस पूरे मामले में प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि ऑडियो 17 अगस्त का बताया जा रहा है. ऑडियो के आधार पर उन्होंने पूरे मामले की जांच एसडीओ को सौंपी है. साथ ही जांच होने तक रेंजर को हल्द्वानी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. डीएफओ ने कहा ऑडियो की सत्यता पाए जाने के बाद रेंजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

haldwani
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.