रामनगर: बैलपड़ाव में राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर हो चुके भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए नीलामी आयोजित की गई. 59 ठेकेदारों ने बोली लगाई. अंतिम बोली ठेकेदार भगवान सिंह रौतेला के नाम रही. भगवान ने के द्वारा 12,600 की बोली लगाने पर नीलामी छूटी.
ये भी पढ़ें: क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लाने वायुसेना का विमान पहुंचा सिंगापुर
दरअसल, बैलपड़ाव में विद्यालय परिसर में दो भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े हुए हैं. इन्हीं दो भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए नीलामी कराई गई. नीलामी में 59 ठेकेदारों ने भाग लिया. 5,000 रुपए का शुल्क नीलामी समिति के खाते में जमा किया गया. नीलामी कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह भी राजकीय इंटर कॉलेज में मौजूद रहे. अंतिम बोली ठेकेदार भगवान सिंह रौतेला के नाम छूटी. उन्होंने 12,600 रुपए का शुल्क जमा कर भवन के ध्वस्तीकरण की नीलामी अपने नाम करवाई.