हल्द्वानी: खटीमा की रहने वाली एक युवती को हल्द्वानी में देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई. युवती द्वारा मना करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई. युवती के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार किया है.
देह व्यापार में धकेलने के लिए उसे पैसों से लेकर महंगे मोबाइल तक के ऑफर दिए गए. पुलिस के अनुसार खटीमा निवासी एक युवती बरेली रोड के धान मिल के पास रहती है. युवती एक मॉल में काम करती है. पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि जिस मॉल में वह काम करती है, उसके साथ हल्द्वानी डहरिया निवासी एक महिला भी काम करती है. युवती का आरोप है कि महिला उसको देह व्यापार में धकेलना चाहती थी. वह कई दिन से उसे बड़े बड़े लालच दे रही थी.
पढ़ें-बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल
बीते दिन भी महिला ने उसे एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के एवज में 10 हजार रुपये देने का ऑफर दिया. जब वह नहीं मानी तो उसे महंगा मोबाइल देने का ऑफर किया गया. इसके बाद भी नहीं मानने पर उसकी पिटाई की गई. उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया गया. जिसके बाद युवती ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत कर दी. फिलहाल हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 323, 506 और अनैतिक देह व्यापार में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.