ETV Bharat / state

Post Office: आपके बुढ़ापे को सुरक्षित करेगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, दूसरों पर नहीं रहेंगे डिपेंड

Atal Pension Yojana यदि आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई पॉलिसी लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. पोस्ट ऑफिस में आप अटल पेंशन योजना स्कीम लेकर बुढ़ापे में पेंशन ले सकते हैं. साथ ही आपकी निर्भरता दूसरों पर भी कम होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 9:38 AM IST

पोस्ट ऑफिस अटल पेंशन योजना

हल्द्वानी: भारत में ज्यादातर लोग बुढ़ापे में अपने बच्चों पर निर्भर रहते हैं. बुढ़ापे में पैसा नहीं होने के चलते कई बार बुजुर्गों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती हैं. इसलिए बुढ़ापे के सहारे के लिए फंड इकट्ठा करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप 60 साल की उम्र के बाद पेंशन लेना चाहते हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं,जो आपको कम पैसों में अच्छी मासिक पेंशन दिला सकती है. जिससे आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक समस्याओं से बचा सकते हैं.

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना और पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सही रहेगी. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है तो आप अटल पेंशन योजना स्कीम का लाभ ले सकते हैं. अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है. इसमें 18 साल से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अटल पेंशन योजना के तहत निवेश कर सकता है. इस स्कीम में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा. अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी उम्र कितनी है.
पढ़ें- पोस्टऑफिस में सिर्फ 396 रुपए में कराएं 10 लाख का बीमा, ऐसे पाएं लाभ

आप 60 साल उम्र के बाद कितना पेंशन लेना चाह रहे हैं तो योजना के तहत ₹1000 से लेकर ₹5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए खाताधारक को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा. यदि कोई खाताधारक 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का योजना के अंतर्गत पैसा जमा करने होंगे. जहां उसे अपनी उम्र के 60 साल पूरे होने पर रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी. इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकेंगे.अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पति पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होंगे. जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति ने योजना अंतर्गत पेंशन ले रहा है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को इस पेंशन का लाभ मिलेगा.

जबकि पति-पत्नी दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में नाबालिग बच्चों को पेंशन का लाभ मिलेगा.हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि अटल पेंशन योजना लोगों के लिए बेहतर विकल्प है. इस पेंशन योजना में निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद हर माह ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन ले सकेंगे. योजना के लाभ लेने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस अटल पेंशन योजना

हल्द्वानी: भारत में ज्यादातर लोग बुढ़ापे में अपने बच्चों पर निर्भर रहते हैं. बुढ़ापे में पैसा नहीं होने के चलते कई बार बुजुर्गों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती हैं. इसलिए बुढ़ापे के सहारे के लिए फंड इकट्ठा करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप 60 साल की उम्र के बाद पेंशन लेना चाहते हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं,जो आपको कम पैसों में अच्छी मासिक पेंशन दिला सकती है. जिससे आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक समस्याओं से बचा सकते हैं.

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना और पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए सही रहेगी. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है तो आप अटल पेंशन योजना स्कीम का लाभ ले सकते हैं. अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है. इसमें 18 साल से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अटल पेंशन योजना के तहत निवेश कर सकता है. इस स्कीम में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा. अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी उम्र कितनी है.
पढ़ें- पोस्टऑफिस में सिर्फ 396 रुपए में कराएं 10 लाख का बीमा, ऐसे पाएं लाभ

आप 60 साल उम्र के बाद कितना पेंशन लेना चाह रहे हैं तो योजना के तहत ₹1000 से लेकर ₹5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए खाताधारक को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा. यदि कोई खाताधारक 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का योजना के अंतर्गत पैसा जमा करने होंगे. जहां उसे अपनी उम्र के 60 साल पूरे होने पर रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी. इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकेंगे.अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पति पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होंगे. जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति ने योजना अंतर्गत पेंशन ले रहा है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को इस पेंशन का लाभ मिलेगा.

जबकि पति-पत्नी दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में नाबालिग बच्चों को पेंशन का लाभ मिलेगा.हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि अटल पेंशन योजना लोगों के लिए बेहतर विकल्प है. इस पेंशन योजना में निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद हर माह ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन ले सकेंगे. योजना के लाभ लेने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 1, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.