हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बुरी तरह से पीटा. जिसमें वो लहूलुहान हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने विवाहिता के ससुर और भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर निवासी 29 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी कमल सिंह को उसके मायके वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में गंभीर हालत में लेकर आए. तुलसी ने बताया कि बुधवार दोपहर को उसके ससुर रणजीत सिंह और उनके भांजे सूरज ने बुरी तरह मारा पीटा. जिससे उसका सिर फट गया और हाथ पैर में गहरे चोटें आई हैं. पीड़िता के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर Child Pornography Video अपलोड करने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
विवाहिता का आरोप है कि उसका पति और ससुर के साथ परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ मारपीट करते रहते हैं. दो दिन पहले उसके ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट किया. साथ ही उसके कपड़े फाड़ कर उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो अपने मायके गांधीनगर बिंदुखत्ता गई. वहां एक दिन रहने के बाद वापस अपने ससुराल लौट आई. आरोप है कि बुधवार को ससुर और उनके भांजे ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.
इधर, लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. लालकुआं कोतवाली के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की जा रही. विवाहिता के तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.