नैनीतालः जोलीकोट में स्थित एक इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने स्कूल की प्रिंसिपल समेत हॉस्टल वार्डन पर उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है. जिसमें बताया गया है कि उनकी बेटी को कॉलेज में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान हो गई है. वहीं, अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी नगर के इंटर कॉलेज में 9वीं की छात्रा है. जहां पर स्कूल की प्रिंसिपल, वार्डन समेत दो टीचर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. जिसकी वजह से बीती 23 जनवरी को बच्ची ने ज्यादा दवाइयां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. साथ ही कहा कि इससे पहले भी उनकी बेटी ने अपना हाथ काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में अश्लीलता, डांसर पर पैसे लुटाने का वीडियो वायरल
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी के आत्महत्या के प्रयास करने की जानकारी उन्हें नहीं दी. जबकि, इसकी बात का पता उन्हें स्कूल के किसी छात्र से लगा. जिसके बाद वह स्कूल पहुंची. छात्रा की मां का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन के उनके साथ भी बदसलूकी की गई.
वहीं, पीड़ित छात्रा का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल और वाडर्न समेत दो अन्य शिक्षिकाएं उससे आपत्तिजनक शब्द कहते हैं. जिस वजह से वो काफी परेशान रहती है. जिसके बाद उसने दो बार जान देने की कोशिश भी की और अब वो स्कूल नहीं जाना चाहती है. उधर, अब पूरे प्रकरण में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही मामले में तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.