हल्द्वानी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. नतीजे जारी होने की सूचना देते हुए एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है. इस बार भी 10वीं में छात्राओं ने बाजी मारी है. हल्द्वानी के आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल के छात्र आर्यन भट्ट और रितिका पालीवाल 99.4% अंक लाकर जिले में टॉप किया है.
99.4 अंक के साथ जिले के टॉपर आर्यन भट्ट भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. आर्यन भट्ट ने छात्रों को टिप्स देते हुए बताया कि मेहनत करने से बेहतर परिणाम अवश्य मिलता है. आर्यन भट्ट इससे पहले कक्षा आठ में पढ़ते हुए नासा का भ्रमण कर चुके हैं और मेडिकल के क्षेत्र में सेवा देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
वहीं, रितिका पालीवाल भी 99.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. रितिका के मुताबिक उन्होंने परीक्षा के दौरान कड़ी मेहनत के जरिए 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. रितिका पालीवाल को 3 विषयों में 100 में 100 नंबर मिले हैं.