हल्द्वानी: 20 नवंबर को सूर्य उपासना का पर्व छठ मनाया जाना है, इसको लेकर हल्द्वानी में तैयारियां जोरों पर है. हल्द्वानी छठ पूजा समिति द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने छठ स्थल पर छठ की बेदियों की रिपेयरिंग और रंगाई-पुताई कराई गई है, लेकिन शनिवार दीपावली के दिन किसी असामाजिक तत्वों ने छठ पूजा स्थल की एक बेदी को खंडित कर दिया है, जिसके बाद हल्द्वानी में पूर्वांचल के लोगों में आक्रोश है.
पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है. साथ ही धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. 18 नवंबर से तीन दिवसीय पर्व शुरू होना है. समूचा पूर्वांचली समाज आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है. शनिवार शाम कुछ अराजक तत्वों ने रामपुर रोड स्थित छठ पूजा घाट पर बनी बेदियों को तोड़ दिया.
छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी और समाज के अन्य लोगों ने घटना के बाद आक्रोश जताया, जिसके बाद मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. सीओ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग की गुलदार पर स्टडी, सच्चाई जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान
छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा शाह ने बताया कि मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने की प्रयास की भर्त्सना की गई. पूर्वांचली समाज के लोगों ने खंडित बेदियों का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.