ETV Bharat / state

60 लाख रुपए के मोबाइल चोरी का मामला, घोड़ासहन गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

एक हफ्ता पहले ही हल्द्वानी कोतवाली से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित शोरूम से चोरों ने करीब 60 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए (mobile theft worth Rs 60 lakh Haldwani) थे. इसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने सोमवार को बिहार के शख्स के रूप में तीसरी गिरफ्तारी की (Police arrested one more member) है, जबकि 7 आरोपी अभी भी फरार हैं.

Haldwani
Haldwani
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 4:08 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली के पास ही वनप्लस मोबाइल शोरूम में बीते दिनों हुई लाखों रुपए की चोरी (mobile theft worth Rs 60 lakh Haldwani) के मामले में पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह (Ghorasahan gang) के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया (Police arrested one more member) है. ये आरोपी बिहार का रहने वाला है. दो आरोपी पहले से ही जेल में हैं.

फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार 7 सदस्यों की तलाश में इधर-उधर हाथ-पैर मार रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घोड़ासहन गिरोह का यह सदस्य प्रमोद पासवान है, जो कि बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है और अपने पकड़े गए दो साथियों के लिए हल्द्वानी में वकील से मिलने आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही अन्य शातिर अपराधी भी पकड़े जाएंगे.

घोड़ासहन गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
पढ़ें- ऋषिकेश: साथी के साथ मिलकर नौकर ने चांदी के सिक्के व नकदी चुराई, पुलिस ने दबोचा

गौरतलब है कि बीते सप्ताह हल्द्वानी कोतवाली से 400 मीटर दूर डीएम कैंप के पास ही वन प्लस मोबाइल शोरूम में घोड़ासहन गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 60 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए थे. पुलिस अभी तक चोरों के पास से केवल 6 मोबाइल ही बरामद कर पाई है. वहीं, अभी भी 159 मोबाइल बरामद होने बाकी है.

9 सितंबर को चोरों ने वनप्लस मोबाइल शोरूम का शटर तोड़ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस समय चोर करीब ₹60 लाख के मोबाइल चोरी करके अपने साथ ले गए थे, लेकिन पुलिस अभी तक केवल 6 मोबाइल बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

हल्द्वानी: कोतवाली के पास ही वनप्लस मोबाइल शोरूम में बीते दिनों हुई लाखों रुपए की चोरी (mobile theft worth Rs 60 lakh Haldwani) के मामले में पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह (Ghorasahan gang) के एक और शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया (Police arrested one more member) है. ये आरोपी बिहार का रहने वाला है. दो आरोपी पहले से ही जेल में हैं.

फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार 7 सदस्यों की तलाश में इधर-उधर हाथ-पैर मार रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घोड़ासहन गिरोह का यह सदस्य प्रमोद पासवान है, जो कि बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है और अपने पकड़े गए दो साथियों के लिए हल्द्वानी में वकील से मिलने आया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही अन्य शातिर अपराधी भी पकड़े जाएंगे.

घोड़ासहन गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
पढ़ें- ऋषिकेश: साथी के साथ मिलकर नौकर ने चांदी के सिक्के व नकदी चुराई, पुलिस ने दबोचा

गौरतलब है कि बीते सप्ताह हल्द्वानी कोतवाली से 400 मीटर दूर डीएम कैंप के पास ही वन प्लस मोबाइल शोरूम में घोड़ासहन गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर 60 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए थे. पुलिस अभी तक चोरों के पास से केवल 6 मोबाइल ही बरामद कर पाई है. वहीं, अभी भी 159 मोबाइल बरामद होने बाकी है.

9 सितंबर को चोरों ने वनप्लस मोबाइल शोरूम का शटर तोड़ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस समय चोर करीब ₹60 लाख के मोबाइल चोरी करके अपने साथ ले गए थे, लेकिन पुलिस अभी तक केवल 6 मोबाइल बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.