हल्द्वानी: नौनिहालों के विकास के लिए बनाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों को साल 2020 से भवन का किराया नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई भवन स्वामी अब आंगनबाड़ी केंद्र को खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का किराया नहीं मिला तो संकट गहरा सकता है. वहीं, महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इसके लिए जल्द बजट उपलब्ध कराने की बात कही है.
जुलाई माह में उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भवन किराया जारी करने की मांग की थी. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक भवनों के किराये के लिए बजट तक जारी नहीं किया है. बताया जा रहा है कि साल 2020 से अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का भवन किराया मकान मालिकों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब मकान मालिक आंगनबाड़ी केंद्रों को खाली करने का दबाव बना रहे हैं.
पढ़ें-IAS दीपक रावत ने कर्मचारियों से मांगा वक्त, जानिए ऊर्जा निगम प्रबंधन क्यों है परेशान
उत्तराखंड की बात करें तो यहां 20,068 बड़े, जबकि 5140 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं. वहीं, बहुत से आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो निजी भवनों से संचालित हो रहे हैं. इस पूरे मामले में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि भवन स्वामियों को किराए देने के लिए बजट उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द बजट जारी कर दिया जाएगा.