ETV Bharat / state

सांसद प्रतिनिधि की मां से ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बीते दिनों सांसद प्रतिनिधि की मां से दो ठगों द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में तत्पर्ता दिखाते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में जुटी हुई है.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:36 PM IST

रामनगर: नगर क्षेत्र में ठगी के मामले सामने आने से लोग काफी परेशान हैं. वहीं बीते दिनों सांसद प्रतिनिधि की मां से दो ठगों द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में तत्पर्ता दिखाते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में जुटी हुई है.

सांसद प्रतिनिधि की मां से ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार.

रामनगर में सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती की मां से दो ठगों ने लाखों ठगी कर ली थी. कोतवाली पुलिस ने एक माह बाद लूट का खुलासा किया है. बता दें कि, 15 सितंबर को रानीखेत निवासी सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि उनकी मां हंसी देवी सुबह घर से पैदल चलकर छोटे भाई के घर जा रही थी. तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने बाबा बनकर उनकी मां से गर्जिया का पता पूछा था. इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने महिला को गुमराह करते हुए नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद महिला के जेवर और पर्स में रखे 25,000 रुपये ठग लिए. महिला के छोटे बेटे के घर जाने के बाद महिला सो गई. रात 9 बजे महिला की आंख खुली तो उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रानीखेत रोड स्थित अस्थान प्लाजा के पास से ठगी करने वाले दोनों ठगों की खोज सीसीटीवी के आधार पर शुरू की. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी करने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ें: ऋषिकेश: NSA अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती

एसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास से सीसीटीवी में दोनों आरोपी दिखाई दिए थे. उसी आधार पर इनकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के थाने और चौकियों को आरोपियों की फुटेज भेज दी थी. हरेंद्र नेगी ने बताया की पुलिस टीम बनाकर धरपकड़ करते हुए मोहल्ला अहमदनगर अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद को बाजार से गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

रामनगर: नगर क्षेत्र में ठगी के मामले सामने आने से लोग काफी परेशान हैं. वहीं बीते दिनों सांसद प्रतिनिधि की मां से दो ठगों द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में तत्पर्ता दिखाते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में जुटी हुई है.

सांसद प्रतिनिधि की मां से ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार.

रामनगर में सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती की मां से दो ठगों ने लाखों ठगी कर ली थी. कोतवाली पुलिस ने एक माह बाद लूट का खुलासा किया है. बता दें कि, 15 सितंबर को रानीखेत निवासी सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि उनकी मां हंसी देवी सुबह घर से पैदल चलकर छोटे भाई के घर जा रही थी. तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने बाबा बनकर उनकी मां से गर्जिया का पता पूछा था. इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने महिला को गुमराह करते हुए नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद महिला के जेवर और पर्स में रखे 25,000 रुपये ठग लिए. महिला के छोटे बेटे के घर जाने के बाद महिला सो गई. रात 9 बजे महिला की आंख खुली तो उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रानीखेत रोड स्थित अस्थान प्लाजा के पास से ठगी करने वाले दोनों ठगों की खोज सीसीटीवी के आधार पर शुरू की. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी करने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ें: ऋषिकेश: NSA अजीत डोभाल ने परिवार संग की गंगा आरती

एसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास से सीसीटीवी में दोनों आरोपी दिखाई दिए थे. उसी आधार पर इनकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के थाने और चौकियों को आरोपियों की फुटेज भेज दी थी. हरेंद्र नेगी ने बताया की पुलिस टीम बनाकर धरपकड़ करते हुए मोहल्ला अहमदनगर अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी दिलशाद को बाजार से गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं, पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.