हल्द्वानी: एक एंबुलेंस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स को रौंद डाला. घायल को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवा गाजा रोड के तीन मूर्ति के पास वहीं के रहने वाले हैं 50 वर्षीय बीडी जोशी सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने उनको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
एंबुलेंस की टक्कर से बीडी जोशी सड़क पर गिर गए. राहगीरों ने सड़क पर पड़े व्यक्ति को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एंबुलेंस चालक काफी तेज गति से एंबुलेंस को चला रहा था और सायरन बजाते हुए जा रहा था. बताया जा रहा है कि बीडी जोशी सड़क के किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.
यह भी पढे़ं-HC में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एंबुलेंस की तलाश में जुटी हुई है. थाना प्रभारी भगवान मेहर का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की जा रही है. जल्द आरोपी एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.