हल्द्वानी: जिले के करीब 36 एंबुलेंस चालक कोरोना काल के दौरान हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में ये आपातकालीन सेवा वर्तमान में चरमरा गई है. उधर एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उल्टा उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है.
एंबुलेंस एसोसिएशन के चालकों का कहना है कि वो वर्तमान में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संदिग्ध और कोरोना मरीजों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. बावजूद एम्बुलेंस चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं, एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद खान का कहना है, कि सभी एम्बुलेंस चालक लगातार जिला प्रशासन का साथ दे रहे हैं. बावजूद पुलिस कर्मी उल्टा उनके चालकों के साथ मारपीट और अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
उन्होंने बताया कि, पुलिस ने चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसके विरोध में सभी एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, एम्बुलेंस चालकों का कहना है, कि जब तक पुलिस प्रशासन उनके साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं ले लेता और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तबतक ये हड़ताल ऐसे ही लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया, कि एम्बुलेंस चालकों के साथ वार्ता की जा रही है. चालकों ने काम पर वापस लौटने की बात कही है. इसके अलावा एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.