ETV Bharat / state

हल्द्वानी: एम्बुलेंस चालकों ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, की हड़ताल - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में एम्बुलेंस चालक पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, नाराज चालकों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद ही काम पर वापस लौटने की बात कही है.

haldwani corona virus
एम्बुलेंस चालकों ने की हड़ताल
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:01 PM IST

हल्द्वानी: जिले के करीब 36 एंबुलेंस चालक कोरोना काल के दौरान हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में ये आपातकालीन सेवा वर्तमान में चरमरा गई है. उधर एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उल्टा उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है.

एम्बुलेंस चालकों ने की हड़ताल

एंबुलेंस एसोसिएशन के चालकों का कहना है कि वो वर्तमान में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संदिग्ध और कोरोना मरीजों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. बावजूद एम्बुलेंस चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं, एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद खान का कहना है, कि सभी एम्बुलेंस चालक लगातार जिला प्रशासन का साथ दे रहे हैं. बावजूद पुलिस कर्मी उल्टा उनके चालकों के साथ मारपीट और अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

उन्होंने बताया कि, पुलिस ने चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसके विरोध में सभी एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, एम्बुलेंस चालकों का कहना है, कि जब तक पुलिस प्रशासन उनके साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं ले लेता और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तबतक ये हड़ताल ऐसे ही लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया, कि एम्बुलेंस चालकों के साथ वार्ता की जा रही है. चालकों ने काम पर वापस लौटने की बात कही है. इसके अलावा एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

हल्द्वानी: जिले के करीब 36 एंबुलेंस चालक कोरोना काल के दौरान हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में ये आपातकालीन सेवा वर्तमान में चरमरा गई है. उधर एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उल्टा उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है.

एम्बुलेंस चालकों ने की हड़ताल

एंबुलेंस एसोसिएशन के चालकों का कहना है कि वो वर्तमान में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संदिग्ध और कोरोना मरीजों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. बावजूद एम्बुलेंस चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. वहीं, एम्बुलेंस चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरशद खान का कहना है, कि सभी एम्बुलेंस चालक लगातार जिला प्रशासन का साथ दे रहे हैं. बावजूद पुलिस कर्मी उल्टा उनके चालकों के साथ मारपीट और अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

उन्होंने बताया कि, पुलिस ने चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसके विरोध में सभी एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, एम्बुलेंस चालकों का कहना है, कि जब तक पुलिस प्रशासन उनके साथियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं ले लेता और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तबतक ये हड़ताल ऐसे ही लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक, कहा सरकार को लकवा मार गया

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया, कि एम्बुलेंस चालकों के साथ वार्ता की जा रही है. चालकों ने काम पर वापस लौटने की बात कही है. इसके अलावा एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.