ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में अलर्ट, हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है वन महकमा - कालाढूंगी हिंदी समाचार

नए साल पर पर्यटकों की भीड़ देखते हुए, कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. वहीं, आलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

kaladhungi
कॉर्बेट नेशनल पार्क में जारी किया गया अलर्ट
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:19 PM IST

कालाढूंगी: नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार बुक हो चुके हैं. वही, रामनगर कार्बेट नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्क प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. इस दौरान कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी कर्मचारी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जारी किया गया अलर्ट

नए साल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कमर कस ली है. आलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं पार्क प्रशासन ने कुछ समय के लिए पार्क के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. पार्क प्रशासन के सामने शांतिपूर्ण माहौल बनाने की चुनौती है, जिससे वन्य जीव विचलित न हों. वहीं, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि, इस दौरान सैलानियों की खासी भीड़ रहती है, जिससे वन्य जीव घबरा जाते हैं. इसके लिए सैलानियों से प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है. कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पार्क के आस-पास अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में बना हाईटेक रैन बसेरा, साफ-सुथरे बिस्तर के साथ पीने को मिल रहा सूप

वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि, पार्क में प्रवेश से पहले पर्यटक और उनके समान की जांच भी की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. सैलानियों को पार्क के भीतर वन विभाग के विशेष वाहनों से ही ले जाया जा रहा है. निजी वाहनों के भीतर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

कालाढूंगी: नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार बुक हो चुके हैं. वही, रामनगर कार्बेट नेशनल पार्क प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्क प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. इस दौरान कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी कर्मचारी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जारी किया गया अलर्ट

नए साल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कमर कस ली है. आलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं पार्क प्रशासन ने कुछ समय के लिए पार्क के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. पार्क प्रशासन के सामने शांतिपूर्ण माहौल बनाने की चुनौती है, जिससे वन्य जीव विचलित न हों. वहीं, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि, इस दौरान सैलानियों की खासी भीड़ रहती है, जिससे वन्य जीव घबरा जाते हैं. इसके लिए सैलानियों से प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाने की अपील की गई है. कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पार्क के आस-पास अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल में बना हाईटेक रैन बसेरा, साफ-सुथरे बिस्तर के साथ पीने को मिल रहा सूप

वहीं, कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि, पार्क में प्रवेश से पहले पर्यटक और उनके समान की जांच भी की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं. सैलानियों को पार्क के भीतर वन विभाग के विशेष वाहनों से ही ले जाया जा रहा है. निजी वाहनों के भीतर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Intro:2020 नए साल के जश्न के मद्देनजर रामनगर कार्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बड़ी संख्या में सैलानियों के वन्य क्षेत्र पहुंचने पर पार्क प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। 2020 नववर्ष के जश्न को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क महकमा मुस्तैद दिख रहा है।Body:2020 नववर्ष के जश्न को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क मैं हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, आला अधिकारी स्थिति पर खुद नजर रख रहे हैं। यही नहीं कुछ समय के लिए पार्क कर्मियों की छुट्टियों पर भी रोक लगाई गई है। कार्बेट नेशनल पार्क प्रशासन के सामने चुनौती है कि कैसे नए साल में पार्क क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे।
ताकि वन्य जीव विचलित न हों। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार के अनुसार पार्क में सैलानियों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
इसका असर वन्यजीवों पर न पड़े और वन्य जीव उन्हें कोई नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए सैलानियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में न जाने के लिए कहा गया है। आसपास हाई अलर्ट जारी किया गया है, जो 10 जनवरी तक रहेगा।
पार्क के भीतर मदिरा तथा मीट के सेवन पर प्रतिबंध है। साउंड सिस्टम बजाने की भी मनाही है। पार्क क्षेत्र में प्रवेश से पहले पर्यटकों के समान की जांच की जा रही है।Conclusion:कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। सैलानियों को पार्क क्षेत्र के भीतर वन विभाग के विशेष वाहनों पर ही ले जाया जा रहा है। निजी वाहनों को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है।
Last Updated : Dec 27, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.