हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रथम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत की बात कही है. साथ ही नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा. साथ ही पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आ रहे हैं. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान बाकी हैं, उसमें भी बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा.
ये भी पढ़ें: तीन माह सोने के बाद इस दिन भू-लोक में आते हैं भगवान परशुराम, हरते हैं सबके कष्ट
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जो लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं या भितरघात कर रहे हैं. पार्टी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कई लोगों को 6 साल के लिए निष्कासित भी किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या उनको समर्थन करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष भी रिपोर्ट भेज रहे हैं. जो भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.