हल्द्वानी: देवप्रयाग में खुले शराब के बॉटलिंग प्लांट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है. अब इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सफाई देते नजर आ रहे हैं. हल्द्वानी पहुंचे अजय भट्ट ने कहा है कि शराब का बॉटलिंग प्लांट किन परिस्थितियों में लगा है. इसकी जानकारी उनको नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वो इसके विरोधी हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि पिछली सरकार में उन्होंने डेनिश शराब का पुरजोर विरोध किया था और वो खुद इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. भट्ट ने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि इस बॉटलिंग प्लांट से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन अगर जनहित में यह प्लांट नहीं है तो इसे बंद भी करना पड़े तो किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जुलाई तक केदारनाथ यात्रा बंद, बारिश की तरह बरस रहे पत्थर
देवप्रयाग जैसी जगह पर शराब का बॉटलिंग प्लांट खोले जाने से विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी इस पर विरोध जता चुकी हैं.